सुपौल। सदर प्रखंड के चैतमनी मध्य विद्यालय सुखपुर में मिड डे मील के थाली में मकड़ी मिलने पर स्कूली छात्र छात्राओं ने हंगामा किया। इस दौरान छात्राओं ने खाने से इनकार कर दिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा एनजीओ के पहुंचाए गए खाना में मकड़ी मिलने की शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय को दी है। दरअसल, चैतमणि मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शनिवार की सुबह दस बजे मिड डे मील का भोजन भरोसा जाना था। जिसके लिए एनजीओ के माध्यम से सुपौल से खाना लेकर पहुंचा और बच्चों को खाना खिलाया गया। सातवीं क्लास में पढ़ने वाली अर्चना कुमारी बताती है कि खाना में शनिवार को खिचड़ी बना था। हम लोग खाना खाने वाले थे। तभी मरी हुई मकड़ी देखा तब हमलोगों ने खाना नहीं खाया। डीपीओ एमडीएम महताब रहमानी ने कहा कि मामले की जांच की गयी। दूसरा खाना मंगाकर बच्चों को खिलाया गया।
मिड डे मील में कीड़ा मिलने से बच्चों में मची अफरा-तफरी, बच्चों ने नहीं खाया एमडीएम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं