सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप गुरूवार को ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान वार्ड नंबर 14 खुखनाहा पुनर्वास निवासी अब्दुल समद के 38 वर्षीय पुत्र बिजली मिस्त्री मो रिजवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज का क्रम में शनिवार की अहले सुबह रिजवान की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजन का रो- रोकर बुरा हाल है। परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही आरोप लगा रहे हैं। साथ ही मृतक के आश्रित को मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। जानकारी अनुसार मो रिजवान अपने पीछे 05 बेटी एवं एक तीन वर्षीय पुत्र को छोड़ गए हैं।
ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान जख्मी हुए बिजली मिस्त्री की इलाज के दौरान हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं