सुपौल। सदर प्रखंड के करिहो में बीससूत्री चौक के समीप आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हो गया। फाइनल मैच में मधुबनी की टीम ने जीत दर्ज की। जबकि सुपौल टीम उप विजेता रही। विजेता टीम मधुबनी के कप्तान सुमित को कप एवं 25 हजार रूपये नगद राशि प्रदान किया गया। उपविजेता टीम के कप्तान अजूबा खान को 15 हजार रुपये एवं ट्रॉफी दिया गया। फाइनल मैच में सुपौल की टीम चार विकेट खोकर 265 का लक्ष्य रखा। जिसमें बल्लेबाज राजेश सिंह ने अकेले 150 रनों की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मधुबनी की टीम मात्र 16 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव एवं राजद नेता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। मैच में उद्घोषक के रूप में आनंद पाठक ने बेहतरीन कामेंट्री कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्हें बेहतर कमेंट्री के लिये मुख्य पार्षद ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जनार्दन यादव, गणेश यादव, अशोक पासवान, छोटू, राजू, रामनाथ चौधरी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण मंडल, बंटी पाठक, मो शमशाद, उज्जैन सदा, संजीव, संजू, सूरज मंडल, सौरभ सानू आदि जुटे थे।
सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, मधुबनी की टीम बनी विजेता
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं