Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर: आपराधिक घटनाओं के विरोध में व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखकर स्थानीय पुलिस के विरुद्ध की नारेबाजी

  • जिले के सिमराही नगर पंचायत का मामला, शहर के एक निजी होटल में बैठक कर सर्वसम्मति से लिया निर्णय 


सुपौल।  जिले के सिमराही नगर पंचायत में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में संघ के आह्वान पर बाजार की दुकानें बंद रखकर व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। 

बाजार बंद के दौरान व्यवसायियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आपातकालीन बैठक की। बैठक के दौरान राघोपुर थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर विरोध जताया। मौके पर व्यवसायियों ने कहा कि रविवार को एक दिवसीय बाजार बंद रखकर विरोध जताया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 22 मई से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को तेज किया जाएगा। 

दरअसल, बीते 17 मई को बाजार के एक मोबाईल शो रूम संचालक मिथिलेश चौधरी की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उनकी निर्मम हत्या कर दी है। वहीं 18 मई को सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में एक व्यवसायिक परिवार के व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा पूर्व में भी हुई कई घटनाओं का हवाला दिया गया। इन्हीं बढ़ते आपराधिक घटनाओं के मद्देनज़र रविवार को व्यापार संघ सिमराही के अध्यक्ष ललित चौधरी ने शहर के एक निजी होटल में आपातकालीन बैठक कर सर्वसम्मति से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। 


व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित चौधरी ने बताया कि बीते चार मई को व्यावसायी कृष्ण मोहन भगत की दुकान से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई और 9 मई को इंद्र भूषण साह के आवासीय घर से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस माह में देखा जाए तो कई ऐसी वारदातें हुई हैं जिससे व्यवसायियों में खौफ का माहौल है। इसी के मद्देनज़र राष्ट्रीय वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी के निर्देश पर सिमराही नगर पंचायत की दुकानों को बंद रखकर सभी व्यवसायियों ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस संलिप्तों को जल्द गिरफ्तार करे इसके लिए आज एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया है। अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो 22 मई से आंदोलन को तेज किया जाएगा।

 इस दौरान व्यवसायियों ने शहर के जेपी गोलंबर पर धरना दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन की सूचना पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार एवं अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया धरना स्थल पर पहुंचे। पदाधिकारी द्वय ने धरना पर बैठे सैंकड़ों व्यवसायियों को सुरक्षा एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई।

कोई टिप्पणी नहीं