Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : कार की ठोकर से जख्मी किशोरी निजी अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग, उपचार में आर्थिक विपन्नता आ रही आड़े

  • गत शुक्रवार की देर संध्या एस एच-91 पर डहरिया में कार की ठोकर से किशोरी हुई थी जख्मी



सुपौल । जिले के छातापुर थाना क्षेत्रंतर्गत एस एच-91 पर डहरिया में शुक्रवार की देर संध्या कार की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी उपचाराधीन किशोरी जिंदगी की जंग लड़ रही है। घटना के बाद आनन-फानन में सीएचसी छातापुर में भर्ती कराई गई डहरिया वार्ड नंबर सात निवासी मनोज कुमार हजारी की 14 वर्षीया पुत्री दीपिका कुमारी को तेज रफ्तार कार ने तब ठोकर मार दिया था जब वह पड़ोस में आयोजित एक समारोह में भाग लेकर घर लौट रही थी। 

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर उसे सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर, जख्मी किशोरी के पिता ने बताया है कि स्थानीय थाना में आवेदन देकर थानाध्यक्ष को घटनाक्रम से अवगत कराया गया है। दिए आवेदन की प्रति में बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार संख्या-डीएल 4सी बीसी/2360 लेकर दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गया। गांव के ही सुधांशु, साकेत, प्रवीण आदि लड़के कार का पीछा करते हुए मानगंज पहुंचे तो कार से उतरे चंद लोगों ने उक्त लड़कों के साथ मारपीट की और जदिया पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन पुलिस ने वाक्ये से रुबरु होकर उन्हें मुक्त कर दिया। मुक्त होकर मारपीट में जख्मी लड़कों ने छातापुर सीएचसी पहुंच अपना उपचार करवाया। 

आवेदक ने थानाध्यक्ष से उक्त दबंगई के निमित्त उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इधर, रविवार को दूरभाष पर जानकारी देते हुए किशोरी के पिता ने बताया कि सिर व चेहरे पर गंभीर चोट की वजह से निजी अस्पताल के चिकित्सक भी अब किशोरी को बाहर ले जाने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन आर्थिक विपन्नता के कारण परेशानी उत्पन्न हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं