Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मिशनलाइफ फॉर एनवायरनमेंट कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल ने वंचितों के लिए पटना में चलाया कार्यक्रम



पटना। मिशनलाइफ फॉर एनवायरनमेंट कार्यक्रम के तहत बुधवार को सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना एवं 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के संयुक्त प्रयास से नेहरु पथ रुकनपुरा (विजयनगर) में लगभग 200 स्थानीय जरुरतमंद वंचित लोगों के बीच कपड़ा, बर्तन एवं किताब का वितरण किया गयाI इसके उपरान्त उन्हें सम्मान पूर्वक भोजन भी कराया गयाI 

मिशन लाइफ फॉर एनवायरनमेंट भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक कार्यवाही की दिशा में व्यक्तियों के प्रयासों को जोड़ा जाता हैI मिशन लाइफ फॉर एनवायरनमेंट व्यक्तियों और समुदायों के प्रयासों को सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन के वैश्विक जन आन्दोलन में शामिल करना चाहता हैI इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विषय जैसे-जल बचत, उर्जा बचत, कचरे को कम करना, ई-कचरे को कम करना, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक में कटौती, श्रीअन्न (मिलेट्स) खाद्य प्रणाली को अपनाना और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना आदि पर विशेष बल देते हुए आम जनमानस को जागरूक किया जाता हैI  


इस कार्यक्रम में कुमार चन्द्र विक्रम, उप-महानिरीक्षक (सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना), अशोक सजवाण, कमान्डेंट (सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना), सुवर्णा सजवाण, कमान्डेंट (40वीं वाहिनी एसएसबी पटना), एन चोंग्लोई, उप कमान्डेंट (40वीं वाहिनी एसएसबी पटना), डॉ सुधांशु कुमार, उप कमान्डेंट (चिकित्सा) (40वीं वाहिनी एस.एस.बी. पटना), अमरेश कुमार, सहायक कमान्डेंट (सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी., पटना) एवं अन्य बलकर्मी उपस्थित थे I स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य की काफी सराहना कीI  

कोई टिप्पणी नहीं