- मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत स्थित हड़री वार्ड नंबर 11 के रहने वाले हैं दोनों बालक
सुपौल। जिले के मरौना थाना क्षेत्र स्थित बसखोरा गांव से प्रवाहित तिलयुगा नदी में दो बालक डूब कर लापता हो गया। घटना के बाद परिजनों में चिंता के हालात बने हैं। वहीं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों बालकों के खोजबीन में जुटी है। लापता बालक मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत स्थित हड़री वार्ड नंबर 11 निवासी हीरालाल कामत का 11 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार और दूसरा छोटेलाल कामत का 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे दोनों बालक गांव के अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे खेलने गया था और इसी बीच चार बच्चे नदी में स्नान करने के लिए उतर गए। इस दौरान दो बालक गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया। जबकि दो तैरकर बाहर निकल आया। घटना के बाद आसपास के लोगों को शोर मचाकर बुलाया गया। गोताखोर नदी में दोनों बालकों की तलाश में लगातार जुटे रहे लेकिन समाचार प्रेषण तक सफलता नहीं मिली थी। दूसरी तरफ दोनों परिवार वालों के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है। घर के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मरौना प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी को दूरभाष पर दी गई है। मामले में मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि तिलयुगा नदी में दो बच्चे डूब कर लापता हैं। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है।


कोई टिप्पणी नहीं