- निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली गांव की घटना, घरेलू कार्य के लिए काट रही थीं चिकनी मिट्टी
सुपौल। जिले के निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत जरौली गांव में मिट्टी धंसने से एक किशोरी सहित महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।मृतका की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत जरौली गांव की 35 वर्षीया अमृता देवी और 17 वर्षीया प्रीति कुमारी के रूप में हुई है।
स्थानीय निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि तिलयुगा नदी के किनारे 10 से 15 महिलाएं घरेलू कार्य के लिए चिकनी मिट्टी काट रही थीं। इसी दौरान मिट्टी का धंसना गिर जाने की वजह से दोनों मिट्टी के ढेर में दब गए। इधर, स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की और दोनों को बाहर निकाल कर निर्मली अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों को जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और परिजनों के चित्कार से परिसर गमगीन हो रहा था। घटना की सूचना पर निर्मली थाने की पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी थी।


कोई टिप्पणी नहीं