Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ट्रैक्टर की ठोकर से तीन वर्षीय बालक के ऊपर गिरा दरवाजे पर लगा ग्रिल, मौत



  •  छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13 की घटना

सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13 में शनिवार की सुबह दरवाजे पर लगा ग्रिल एक तीन साल के मासूम के ऊपर गिर गया जिसमें दबकर बालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत बालक मो परवेज का तीन वर्षीय पुत्र मो नोमान बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार गांव के ही मो जफरुल का ट्रैक्टर हाफिज मो सोएब के दरवाजे पर मक्का अनलोड कर निकल रहा था इसी दौरान दरवाजे के मेन गेट पर लगे ग्रिल में ठोकर लग गया। इसी क्रम में मो नोमान ग्रिल के पास खड़ा होकर चॉकलेट खा रहा था और भारी भरकम ग्रिल उसके शरीर पर गिर गया। आसपास के लोगों ने जब तक ग्रिल के नीचे दबे बालक को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक की मां सहाना खातून सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं