Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : मदर्स डे पर आरआरआर फाउंडेशन द्वारा प्रसूता एवं गर्भवतियों के बीच फलों का किया गया वितरण



सुपौल। मदर्स डे के अवसर पर रविवार को त्रिवेणीगंज में आरआरआर फाउंडेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष ई रिंकेश कुमार, सचिव डॉ विश्वनाथ सरार्फ, डॉ प्रकाश कुमार, सुशीष यादव, कुंदन कुमार, सौरभ सुमन, तरुण सिंह राठौड़, अपराजिता सिन्हा एवं अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक शिव किशोर मेहता व प्रवेश शर्मा ने संयुक्त रूप से अनुमंडलीय अस्पताल में आधा दर्जन प्रसूता एवं गर्भवतियों के बीच टोकरी युक्त विभिन्न प्रकार के फलों एवं जॉनसन बेबी किट का वितरण किया। जिसे पाकर महिला खुशी से झूम उठी। साथ ही फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों ने महिलाओं को मातृ दिवस की बधाई दी। इतना ही नहीं फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों ने अनुमंडलीय अस्पताल के अलावे कई निजी नर्सिंग होम में भी जाकर प्रसूता एवं गर्भवतियों के बीच दर्जनों टोकरी युक्त विभिन्न फलों एवं जॉनसन बेबी किट का वितरण किया। अध्यक्ष ई रिंकेश कुमार ने बताया कि आरआरआर फाउंडेशन लगातार सामाजिक कार्य मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। इसलिये मदर्स डे के अवसर पर फाउंडेशन ने इस तरह के सराहनीय कार्य किया। इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के एएनएम एवं जीएनएम मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं