सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुशहा पंचायत के वार्ड नंबर 07 में आपसी विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि कुशहा वार्ड नंबर 07 निवासी बिट्टू सरदार की 28 वर्षीया पत्नी मीरा देवी ने पति से अपने बच्चों का ट्यूशन फीस शिक्षक को जमा करने के लिए कहा, इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, फिर पति ने पत्नी के ऊपर लोहे से वार कर दिया। इस घटना में मीरा देवी की दाहिने हाथ में गंभीर चोटें लगी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक सूर्य किशोर मेहता ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया।
त्रिवेणीगंज : पत्नी ने बच्चों के ट्यूशन फीस जमा करने के लिये कहा तो पति ने कर दी पिटाई, चल रहा इलाज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं