Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : अग्‍नि पीड़ितों के बीच सहायता राशि का किया गया वितरण



सुपौल। अंचल कार्यालय प्रतापगंज द्वारा मंगलवार को अग्‍नि पीड़ितों के बीच आपदा निधि से सहायता राशि के चेक का वितरण किया जा रहा है। सीओ आशु रंजन ने बताया कि 30 अप्रैल को चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 04 शर्मा टोला में लगी भीषण अगलगी की घटना के 25 परिवार के सदस्यों को प्रति परिवार 11 हजार का चेक वितरित किया है। बताया कि 25 परिवार के बीच कुल 02 लाख 75 हजार की राशि दी गई है। प्रति परिवार दी गई 11 हजार की राशि में कपड़ा बर्तन के लिए पांच हजार, नगद तीन हजार और खाधान्न के लिए तीन हजार शामिल है। सीओ ने सबसे पहले अग्नि पीड़ित महिला चंद्रकला देवी को चेक प्रदान किया। इसके पूर्व 03 मई को चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में हुई आगजनी की घटना के पीड़ित 40 परिवारों के बीच भी आपदा राशि का चेक प्रदान किया गया था। इस मौके पर प्रधान सहायक वीरेंद्र कुमार हजारी और सीआई राजकुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं