सुपौल। पेंशनर समाज ने परसौनी के रामचन्द्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रामचन्द्र सिंह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे पेंशनर समाज के सदस्य के रूप में हमेशा सक्रिय रहे। स्व। सिंह के असामयिक निधन पर बिहार पेंशनर समाज बरुआरी, बरैल, जगतपुर, परसरमा व परसौनी के सदस्यों ने उनके परसौनी स्थित आवास परिसर में श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में पेंशनर समाज के सदस्य प्रभाकांत झा ने कहा कि जन्म और मृत्यु निश्चित है। लेकिन गांव-समाज के लिए समर्पित रामचन्द्र सिंह का जाना असहनीय पीड़ादायक है। पेंशनर समाज के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के पथप्रदर्शक रहे। वे मृदुभाषी व्यक्तित्व के इंसान थे। पेंशनर समाज के सदस्य के रूप में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि पेंशनर समाज ने एक अनुभवी सदस्य खो दिया है। लोगों ने स्व सिंह के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रविन्द्र प्रसाद सिंह, रामदेव सिंह, इंदू सिंह, दिलीप सिंह, विनय कुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, गोपाल सिंह, जटाधर झा, ज्योति सिंह, नरेश सिंह, राघव सिंह, बेचन राम, अमरेश सिंह, कन्हैया सिंह, गुंजन सिंह, सुमन सिंह, आशीष सिंह, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में पेंशनर समाज के सदस्य और ग्रामीणों ने शोक व्यक्त की।
अवकाश प्राप्त शाखा प्रबंधक के निधन पर पेंशनर समाज के लोगों ने दी श्रदांजलि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं