सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा वार्ड नंबर 14 निवासी वंश नारायण मेहता के आवास पर स्वराज संघ समिति जगतपुर के तत्वाधान में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश कोटल, विजय कुमार रॉय और संस्था के चैयरमैन रमेश कुमार सिंह उपस्थित थे। संस्था के संचालक रमेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वराज संघ समिति द्वारा चलाये जा रहे बकरी पालन, मनरेगा द्वारा बनाये जा रहे बकरी घर, वर्मी कम्पोस्ट किट, छूटे व्यक्तियों का राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड व पलायन जैसे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य की प्रगति पर चर्चा करना है। मौके पर दिल्ली से आये राकेश कोटक और विजय कुमार द्वारा कई दिशा-निर्देश दिये गये। मौके पर बासुजी, अंकित, रविन्द्र कुमार, मणि कुमार, वंश नारायण मेहता, प्रशांत कुमार, अर्चना कुमारी, रूबी कुमारी मेहता, भोला मेहता, सीता देवी, रीता देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
निर्मली : बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं