- अपराधियों के विरूद्ध की कड़ी कार्रवाई की मांग
सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी मोबाइल दुकानदार मिथिलेश चौधरी की अपराधियों द्वारा की गयी हत्या के बाद रविवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष महामाया चौधरी, महासचिव अनुराग जायसवाल, ललित जायसवाल, गौरी शंकर चौधरी, प्रकाश चौधरी आदि उनके घर पहुंच कर परिजनों से मिले और संत्वना दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष व अन्य लोगों ने अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की। बता दें कि 17 मई की रात्रि करीब सवा आठ बजे मिथिलेश अपनी सिमराही स्थित दुकान को बंद कर अपने घर श्रीपुर जा रहे थे। जब काफी रात तक मिथिलेश अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन किसी तरह का सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने थाना पहुंचकर इसकी सूचना प्रशासन को दिया, लेकिन इसी बीच किसी ने बताया कि वो दौलतपुर में सड़क किनारे बेहोश पड़ा हुआ है। इसके बाद प्रशासन और उनके परिजनों ने पहुंचकर देखा तो पाया कि मिथिलेश सड़क किनारे एक पानी के गड्ढे में पड़ा हुआ है और उनका बाइक भी क्षतिग्रस्त अवस्था मे सड़क किनारे पड़ा हुआ था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और पुलिस ने हर बिंदु पर बारीकी से जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं