Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान थरबिटिया स्टेशन पर गिरने से एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत



सुपौल। सहरसा-फरबिसगाज रेलखंड पर थरबिटिया स्टेशन के उत्तरी छोर पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से एक व्यक्ति की नीचे गिरने से मौत हो गयी। जानकारी अनुसार शिवपुरी पुनर्वास वार्ड नंबर 06 निवासी मो समीर अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र मो मुबारक अंसारी थरबिट्टा स्टेशन से निर्मली की ओर जा रहे थे। जैसे ही मुबारक थरबिट्टा रेलवे स्टेशन पहुंचा, तब तक ट्रेन खुल चुकी थी। मो अंसारी पायदान पकड़ लिया। जिसमें उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे गिर गया और कटने से उसकी दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। परिजनों को जानकारी मिलते ही आननफानन में थरबिट्टा रेलवे स्टेशन पहुंचा और शव को अपने घर ले गये। ग्रामीण मो मेंहदी, मो इबरान, मो फिरोज आलम, मो इमामुदिन, मो रहमान, मो करीम, मो फारुख, मो मतीन, मो सब्बान आदि ने बताया कि मो मुबारक अंसारी तीन दिन पहले सऊदी अरब से अपने घर आया था, जो अपने ससुराल निर्मली के नौआबाखर जा रहा था। मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र है। सबसे बड़ी पुत्री 05 वर्षीया आएशा प्रवीण, 03 वर्षीय पुत्र मेहराज व 02 वर्षीया पुत्री इशरत प्रवीण है। मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था, जो विदेश कमाता था। वहीं छोटा भाई और पिता गांव में ही मजदूरी करता है। इस परिवार का यह एक मात्र कमाऊ पुत्र था, जो अब इस संसार में नहीं रहा। पत्नी बीबी साजदा खातून, माता बीबी जाहिदा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। 

कोई टिप्पणी नहीं