सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के ढाला चौक से दो सौ मीटर पूरब वार्ड नंबर 06 स्थित रेलवे ट्रैक के पास सोमवार को एक 50 वर्षीय अज्ञात व महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। महिला का दायां पैर कटा हुआ था। वहीं माथे पर जख्म के निशान थे। महिला का शव ट्रैक के दक्षिण दिशा में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना भीमपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। मृत महिला की पहचान नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
भीमपुर : अज्ञात महिला रेलवे ढ़ाला के समीप मिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं