सुपौल। मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना अंतर्गत चिती वार्ड नंबर 03 के 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित अपराधी भूषण कुमार उर्फ भूषण यादव को लौकहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसपी शैशव यादव ने बताया कि गिरफ्तार ईनामी अपराधी के विरूद्ध लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ घैलाढ़ थाना कांड संख्या 231/19, त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 176/21, सुपौल थाना कांड संख्या 17/23, 347/23, 530/23, 578/23, 563/23, 661/23 एवं 655/23 दर्ज है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं