Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : आग लगने से तीन दुकानों के करीब 10 लाख की संपत्ति जली



सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के शंकर चौक स्थित तीन दुकानों में सोमवार की रात अचानक आग लगने से दुकान सहित दस लाख की संपत्ति जल गई। आग लगने का कारण बिजली का सॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग में एक मनिहारा और दो कंम्प्यूटर की दुकान जल गयी। घटना रात के नौ बजे उस समय हुई, जब सीएलसी साईबर कैफे के मालिक उज्जवल कुमार सुमन, कम्प्यूटर सेंटर के रौशन कुमार और मनिहारा दुकान के मालिक हरेराम साह अपनी अपनी दुकानें बंद कर घर निकले थे। कुछ समय बाद स्‍थानीय दुकानदारों ने देखा कि हरेराम की बंद दुकान से तेज धुआं निकल रहा है। जिसकी सूचना हरेराम को दी गई। जब तक हरेराम अपने दुकान तक पहुंचा तब तक में आग की तेज लपटों ने पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया। तेज आग को देख आस पास के दुकानदार और लोगों ने घरों से बाल्टी में पानी लाकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन तेज आग की लपटें बगल की दोनों दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। जिसकी सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना से दमकल घटना स्थल पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग की भयावहता को देख थानाध्यक्ष प्रमोद झा और अवर निरीक्षक अमित कुमार ने भीमपुर थाना और वीरपुर से भी दमकल मंगवाया। कुछ समय बाद भीमपुर और वीरपुर से पहुंची दमकलों और ग्रामीणों के सहयोग से पूर्णत: आग पर काबू पाया गया। लोगों ने रौशन कुमार की दुकान का ताला तोड़ उसके सामान को तो बचा लिया। अग्निकांड में सबसे ज्यादा नुकसान मनिहारा दुकानदार को हुआ है। दुकानदार हरेराम के अनुसार तकरीबन 06 से 07 लाख का सामान जल गया है। जबकि सीएलसी साईबर कैफे में रखा आधार बनाने की मसीन, प्रींटर, लेपटॉप, तीन नया मोबाइल और मोबाइल रिपयरिंग पार्ट्स सहित दो हजार नगद भी जल गया है।

कोई टिप्पणी नहीं