सुपौल। पिपरा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक बाइक सवार को 12 लीटर देशी चुलाय शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले को लेकर पिपरा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया बुधवार देर रात पुलिस गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के छिटकियाही में एक व्यक्ति को बाइक से आते देख रूकने के लिए कहा गया, जहां बाइक सवार की तलाशी ली गई तो पल्सर बाइक की डिक्की से दो गैलन में 12 लीटर देशी चुलाय शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी लखन मंडल जो शराब डिलेवरी करने वाले थे। शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पिपरा : शराब डिलेवरी करने जा रहे एक युवक गिरफ्तार, 12 लीटर शराब बरामद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं