सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही वार्ड 9 निवासी पवन साह के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की मौत गुरुवार को बिजली की करंट लगने से हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक आदित्य कुमार अपने घर में मोटर का तार बिजली बोर्ड में लगा रहा था। लेकिन बिजली मोटर का नंगा तार हाथ में स्पर्श हो जाने के कारण बिजली की करंट से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों व स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही मे भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर शहनवाज आलम ने घायल आदित्य कुमार का प्राथमिक उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि सुपौल के एक निजी अस्पताल में आदित्य कुमार की मौत हो गई। घटना को लेकर उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक बालक दो भाई में बड़ा था। छोटा भाई 8 वर्षीय अभिनव कुमार, मां श्वेता कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल बना हुआ है।
सरायगढ़-भपटियाही : मोटर तार के संपर्क में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं