सुपौल। वर्ष 2024 के अवकाश तालिका में ईदुल-जोहा (बकरीद) के लिये 18 से 20 जून तक अवकाश घोषित था। लेकिन चॉंद के दृष्टिगोचर होने के आधार पर पूर्व से निर्धारित अवकाश में संशोधन किया गया है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त उर्दू विद्यालय में 2024 के लिये 18 से 20 जून अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अधिसूचना संख्या 2693 एवं 2694 के द्वारा ईदुल-जोहा (बकरीद) के लिये निर्धारित अवकाश में आंशिक संशोधन कर सामान्य विद्यालयों के लिये 18 जून के बदले 17 जून एवं उर्दू विद्यालयों के लिये 18 जून से 20 जून के बदले 17 जून से 19 जून अर्थात कुल तीन दिनों का अवकाश स्वीकृत किया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं