सुपौल। विश्व रक्तदाता दिवस एवं रक्त केंद्र सुपौल के स्थापना दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में शुक्रवार को रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, सदर अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉ नूतन वर्मा, डॉ अरूण कुमार वर्मा, डीपीएम मो मिन्नतुल्लाह, डीपीसी बाल कृष्ण चौधरी, जिला मूल्यांकन पदाधिकारी, डॉ शशि भूषण, रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, राम कुमार चौधरी, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद, डॉ सुभाष कुमार मिश्र, डॉ महेंद्र नारायण यादव आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित एवं केक काट कर किया गया। इसी दौरान रक्तवीरों को रक्त केंद्र सुपौल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एएनएम कॉलेज सुखपुर की छात्राओं द्वारा जागरूकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। रक्त केंद्र सुपौल में रोटरी क्लब, एसएसबी वीरपुर एवं अन्य रक्तवीरों द्वारा 20 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ोदा के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, रक्त केंद्र की परामर्शी किरण मिश्रा, लैब प्रभारी ठाकुर चंदन सिंह, स्तुति प्रिया, प्रियंका कुमारी, ज्योति, जांगीर, दीपशिखा कुमारी, बबीता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 20 लोगों ने किया रक्तदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं