सुपौल। बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के प्रारंभ में डीएम ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही हर वर्ष की तरह आपसी भाईचारा के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की। बताया गया कि बकरीद का पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है। डीएम ने इन तीन दिनों के लिए महत्वपूर्ण मंदिरों पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए नियमित रूप से गश्ती सुनिश्चित करने, रात्रि गश्ती भी तीन दिनों के लिए सुनिश्चित करने व अपनी-अपनी जिम्मेवारी के साथ सतर्क रहने का निर्देश दिया। बताया कि इस अवसर पर बकरा के कुर्बानी का प्रचलन है। कुर्बानी के पश्चात् यह ध्यान रखा जाय कि अवशिष्ट पदार्थ का यत्र-तत्र नहीं फेंक कर उसे कम से कम पांच फीट अंदर जमीदोज किया जाय। यत्र-तत्र बिखराव होने से कुत्ता एवं पक्षी के द्वारा धार्मिक स्थल के समीप गिराया जा सकता है, जिससे अनावश्यक रूप से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। अतः अवशिष्ट पदार्थों का जमीन्दोज करने हेतु प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इस ओर विशेष निगरानी अपेक्षित है। असामाजिक तत्वों पर निगरानी अपेक्षित है। ताकि विधि-व्यवस्था प्रभावित नही हो सकें। बताया कि इस पर्व के अवसर पर कुर्बानी के बाद मांस अपने सगे-संबंधी, मित्रों एवं गरीबों को भी देने का प्रचलन है। लेकिन इस क्रम में यह ध्यान रखना आवश्यक है कि उस मांस को पूर्ण रूप से ढंक कर ही एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जाय। ताकि अन्य किसी को कोई दुविधा नहीं हो। इस क्रम में दूसरे समुदाय के भावना का ख्याल रखना अपेक्षित है। मिश्रित जनसंख्या वाले जगह, जहां पर पूर्व से जमीन संबंधी अथवा अन्य कोई विवाद हो, वहां पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित किया जाय। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखने, आवश्यक संबंधित जगहों पर चौकीदार एवं गृह रक्षक की भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि बकरीद के दिन अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गश्ती में रहेंगे।
जिला शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं