सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने सिविल सर्जन को बसंतपुर प्रखंड नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में पिछड़ने पर प्रसूता प्रथम एएनसी के समय सभी सुविधाएं प्रदान करने, मधुमेह जांच 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का करने, 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का ब्लड प्रेशर जांच करने, प्रसव घर पर होने वाले प्रसव के बजाय, अधिक से अधिक प्रसूताओं को स्वास्थ्य संस्थान में प्रसव के लिए प्रोत्साहित करने, स्वास्थ्य संस्थान में कम वजन के बच्चों को सदर अस्पताल स्थित एनआरसी भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले मरीजों की टीबी जांच कर, लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परिवार कल्याण सभी को राज्यस्तर पर निर्धारित लक्ष्यों को इस पखवाड़े में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। कहा कि प्रत्येक प्रखंड में कम से कम 05 पुरूष नसबंदी हो। प्रसव पूर्व जांच के समय गर्भवती महिलाओं को आईएफए टैबलेट उपलब्ध कराने, सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रेफर बच्चों के लिए उच्च स्वास्थ्य संस्थान में बेड की व्यवस्था उपलब्ध कराने, टेलीमेडिसीन हब में कार्यरत चिकित्सकों को लक्ष्य के अनुरूप चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करने, सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर राज्य द्वारा निर्धारित 151 प्रकार की दवाओं को हर हाल में उपलब्ध कराने, सभी कार्यक्रमों को समय पर पोर्टल पर अपलोड करने एवं सदर अस्पताल में ऑपरेशन के माध्यम से कम से कम 50 प्रसव की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का मधुमेह जांच करने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं