Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : स्‍कॉर्पियो का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्‍मी



सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन एनएच 57 पर मंगलवार की देर रात्रि इन तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने के कारण इस घटना में जहां एक स्कॉर्पियो सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक और एक अन्य सवार जख्मी हो गया। घटना के बाद तीनों को रेफरल अस्पताल राघोपुर ले जाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो अन्य खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वहीं घटना के बाद सूचना पर राघोपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।
घटना को लेकर जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे जोरदार आवाज हुई। जिसके बाद लोगों ने निकलकर देखा तो पाया कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गया और एनएच किनारे लगे पेड़ पौधों को रौंदते हुए करीब 50 फीट दूर जा गिरा और गाड़ी कई पलटी लेकर काफी दूर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। बताया कि उस समय सिर्फ दो लोगों को देखा गया और उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। लेकिन करीब एक घंटे बाद एक अन्य आदमी के होने की भी जानकारी मिली। जिसके बाद उस व्यक्ति को भी खोजकर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बताया कि इसके बाद घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को भी दिया गया।
  घटना के संबंध में जानकारी मिली कि दरभंगा जिले के बिजली थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटवारा गांव निवासी 32 वर्षीय दुर्गानंद शर्मा एक स्कॉर्पियो बीआर 07 पीसी 3809 से दो अन्य साथी के साथ किसी काम को लेकर पूर्णिया गए हुए थे। वापस लौटने के दौरान रामविशनपुर वार्ड नंबर 03 के समीप एनएच 57 पर अचानक गाड़ी का टायर फटने से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण स्कॉर्पियो सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा। इसके बाद चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी और किसी तरह स्कॉर्पियो सवार लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से स्कॉर्पियो सवार लोगों को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दुर्गानंद शर्मा को मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं