सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीमपुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत शनिवार की शाम छापेमारी के क्रम में थाना क्षेत्र के केवला रानीपट्टी नहर के समीप एनएच 57 सड़क पर 352 बोतल शराब एवं एक कार जब्त किया। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही वार्ड नंबर 05 निवासी बालेश्वर ठाकुर के पुत्र सुमित कुमार है। जानकारी अनुसार भीमपुर पुलिस को रानीपट्टी नहर से एनएच 57 मुख्य मार्ग के रास्ते भारी मात्रा में शराब ढोये जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना की सत्यापन हेतु पुलिस चिन्हित स्थल को नाकाबंदी किया। जिसके बाद पूरब की ओर से आ रहे संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोकने की प्रयास की। लेकिन पुलिस को देख कर तस्कर अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने लगा। जिसके बाद पुलिस ले एनएच 57 पर गाड़ी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जिसके बाद पुलिस ने हुंडई कार बीआर 01 बीसी 9752 का तलाशी ली। तलाशी के क्रम में पुलिस ने ब्लेंडर्स प्राइड नामक अंग्रेजी शराब के 750 एमएल के 21 बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड 350 एमएल के 42 बोतल व 180 एमएल मोन्टेन ओके विस्की के 70 बोतल के कुल 44.100 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं कार से प्लास्टिक के 02 बोरी से 08 कार्टून में 240 बोतल नेपाली दिलवाले सोफी शराब के कुल 72 लीटर शराब बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने मौके से शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान विशेष छापेमारी के क्रम में केवला रानीपट्टी नहर के समीप एनएच 57 से 44.100 लीटर अंग्रेजी व 72 लीटर नेपाली दिलवाले शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मौके से शराब में प्रयुक्त आई टेन होंडई कार भी जब्त किया गया। बताया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।
बसंतपुर : 352 बोतल शराब व एक कार जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं