Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : व्‍यवसायी से हुई लूट व मारपीट के बाद पीड़ित परिजनों से मिले राष्‍ट्रीय वैश्‍य महासभा के सदस्‍य



सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी दक्षिण पंचायत भेंगाधार पुल के समीप शनिवार की रात घर लौट रहे व्यवसायी को लूटपाट के क्रम में मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना उस समय हुई जब दीवानगंज निवासी रंजीत चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी बाईक से शनिवार की रात 8 बजे सिमराही बाजार से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह चिलौनी भेंगाधार पुल के पास आये पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें जबरन रोक लिया। उनके रूकते ही अपराधियों ने उनके साथ से रूपये और मोबाईल छीनने लगे। रंजीत के विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार के बट से उसे सिर पर प्रहार कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद अपराधी मौके से आसानी से निकल गये। जख्मी व्यवसायी हिम्मत जुटाते किसी तरह एक ग्रामीण चिकित्सक के यहां पहुंच कर घटना की जानकारी दी। चिकित्सक ने घटना की जानकारी अन्य लोगों को दी। ग्रामीण ही घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ घायल व्यवसायी के पास पहुंच घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए पीएचसी लाकर प्राथमिक इलाज करवाया। इधर व्यवसायी के साथ घटी घटना की जानकारी होने पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद चौधरी, उपाध्यक्ष ललित जायसवाल, सचिव मनोज कुमार दास, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार गुप्ता, किशोर चौधरी, योगेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी आदि जख्मी व्यवसायी रंजीत के घर पहुंच हालचाल जाना। अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि घटना से व्यवसायी वर्ग में दहशत का माहौल बन गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों के गेंग का उदभेदन कर गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही दीवानगंज सिमराही पथ पर पुलिस गश्ती बढ़ाने की भी मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी से आवेदन प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। हालांकि पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं