सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के चकला निर्मली में शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 40 पुड़िया स्मैक के साथ 11 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात में चकला निर्मली स्थित चैती दुर्गा मंदिर के समीप बांसबाड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 40 पुड़िया में रखे 12.4 ग्राम स्मैक के साथ 11 युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों में किशनपुर थाना के सिसौनी वार्ड नंबर 04 निवासी मो जियाउल, चकला निर्मली वार्ड नंबर 06 निवासी अंशु कुमार, चकडुमरिया वार्ड नंबर 10 निवासी आनंद यादव व नीतीश कुमार, झखराही वार्ड नंबर 26 निवासी अमन कुमार व राकेश कुमार, वीणा वार्ड नंबर 09 निवासी विकास कुमार, नगर परिषद वार्ड नंबर 17 निवासी राजा कुमार व मो इरशाद, गौरवगढ़ वार्ड नंबर 05 निवासी किशोर कुमार शर्मा, सिसौनी वार्ड नंबर 13 निवासी सुमन कुमार शामिल हैं। बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत सदर थाना कांड संख्या 360/24 दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं