Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रतापगंज पीएचसी के तीन स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों का अलग-अलग जगहों पर किया गया तबादला

सुपौल। प्रतापगंज प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल और बीसीएम को कार्य में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। डीएम के निर्देश पर इनका तबादला कर दिया गया। जानकारी अनुसार 21 मई को डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई थी। पीएचसी में कार्यरत कर्मीयों की लापरवाही की लिखित शिकायत डीएम महोदय से स्थानीय शैलेश कुमार ने की थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने टीम गठन कर जांच का आदेश दिया था। तीन सदस्यीय टीम में सीएस सहित वीरपुर के एसडीएम और डीपीएम शामिल थे। 18 मई को जांच टीम पीएचसी पहुंच कर आवेदक सहित आरोपितों से गहन पूछताछ की थी। एसडीएम वीरपुर ने लेखापाल शत्रुघ्न कारक द्वारा अपने खाते में भेंडरों को भुगतान पूर्व मंगाये गये पे फोन राशि को मिलीभगत का मामला बताया था। डीएम के निर्देश पर कार्य में शिथिलता और लापरवाही बरतने वाले तीनों कर्मियों का तबादला कर नये स्थान पर अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य प्रबंधक रतीश कुमार झा का तबादला सदर प्रखंड सुपौल, लेखापाल शत्रुघ्न कारक को सीएचसी किशनपुर और प्रखंड उत्प्रेरक (आशा) आदित्य कुमार को सीएचसी मरौना तबादला कर दिया गया। उन लोगों के स्थान पर किशनपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक सुजित कुमार पंकज, लेखापाल राजकुमार चौधरी और प्रखंड उत्प्रेरक (आशा) प्रफुल्ल कुमार प्रियदर्शी को पदस्थापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं