सुपौल। राघोपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह 416 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गनपतगंज वार्ड नंबर 10 स्थित सत्य नारायण माधोगड़िया के जमीन में उगे झाड़ी में एक व्यक्ति द्वारा शराब छुपाकर रखा जा रहा है। सूचना के आलोक के पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को धर दबोचा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के गनपतगंज मुशहरी टोला वार्ड नंबर 10 निवासी राजेश सादा के रूप में की गई। वहीं पुलिस ने झाड़ी से शराब से भरा कुल 4 बोरा बरामद किया। जिसकी गिनती किए जाने पर कुल 416 पीस नेपाली देशी दिलवाले शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
राघोपुर : झाड़ी में छिपा कर रखे जा रहे 416 बोतल नेपाली शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं