सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित विद्यापुरी मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर 02 एवं 09 के मध्य से गुजरने वाली 325 मीटर लंबे सड़क सह नाला का निर्माण 71 लाख 10 हजार 346 रुपये की लागत से नगर विकास एवं आवास विभाग से कराया जा रहा है। नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा सामूहिक रूप से शिलान्यास किया गया। सड़क शिलान्यास होने से स्थानीय वार्ड वासी सहित अन्य लोगों में खुशी देखी गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में इस सड़क पर चलना भी काफी मुश्किल होता था। कोई भी रिक्शा चालक इस सड़क से जाना नहीं चाहते थे।
71 लाख की लागत से विद्यापुरी मुहल्ला के सड़क का होगा निर्माण, नप के मुख्य पार्षद ने किया शिलान्यास
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं