सुपौल। पिपरा प्रखंड के कैलाशपुरी जोल्हनियां स्थित विषहरी मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जहां 101 संतों को भोजन करवाने के बाद दक्षिणा देकर विदा किया गया। मंदिर के पुजारी बसंती दास ने बताया कि जिले के निर्मली अनुमंडल अन्तर्गत बेला श्रृंगार मोती पंचायत के दोमाह गांव निवासी रामू पासवान एक माह पहले कैलाशपुरी मंदिर में अवस्थित भगवती बिषहरी की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी थी। एक माह के भीतर उनकी मनोकामना पूर्ण होने पर उनके द्वारा मंदिर पहुंचकर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा में आस-पास के संतों को आमंत्रित किया गया था। बाबा ने बताया यहां अवस्थित आदि शक्ति भगवती माता बिषहरी की जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगते हैं उनकी हर मनोकामना माता बिषहरी पूर्ण करती है। मौके पर कैलाशपुरी मेला सचिव सुनील कुमार पासवान, महेश पासवान, श्रवण चौधरी, भागवत चौधरी, श्रवण मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
पिपरा : मन्नत पूरा होने के बाद 101 संतों के बीच भंडारे का किया आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं