पटना। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना एवं 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बलए पटना के संयुक्त प्रयास से घुड़दौड़ रोड, आशियाना-दीघा रोड के समीप स्थित सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना के नए लोकेशन में वृहद् पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कुमार चन्द्र विक्रम, उप महानिरीक्षक सुब्रतो साहा राय, कमांडेंट (संचार ), सुरजीत पाल, द्वितीय कमान अधिकारी, कुमार राजीव रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी, गौतम सागर, उप कमांडेंट, एन चोंग्लोई, उप कमांडेंट एवं अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, बलकर्मी उपस्थित थे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसबी द्वारा वृहद् पैमाने पर हुआ वृक्षारोपण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं