Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : बैठक में विभिन्‍न विकास योजना पर हुई चर्चा, लिये गये कई अहम प्रस्‍ताव



सुपौल। नगर पंचायत निर्मली के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद दुलारी देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान नगर पंचायत निर्मली के मेन रोड में नो इंट्री पुनः लागू करने का मुद्दा उठाया गया। वार्ड पार्षद विनीत नाहर ने कहा कि कोरोना काल के समय वैश्विक महामारी जैसे आपदा को देखते हुए नो इंट्री हटाई गई थी। तब से शहर में पुनः नो इंट्री लागू नहीं हो पाई है। शहर की प्रायः सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। शहर की नालियों व सड़कों पर भी बेतरतीब तरीके से लोग अपनी-अपनी दुकान और सामग्री का रख-रखाव कर रहे हैं। इसके अलावे लोग सड़क व सड़क किनारे ही छोटी-बड़ी वाहनों को पार्क कर देते हैं। इससे नगर के मेन रोड में सुबह से देर शाम तक भीषण जाम की समस्या बनी रहती है। ऐसे में आमलोगों के साथ-साथ प्रशासनिक वाहन और एम्बुलेंस को भी आवागमन में भारी दिक्कत होती है। वार्ड पार्षद निशांत जैन ने कहा कि नगर के वार्ड 10 स्थित दसलाख चौक के पास रेल की जमीन में रेलवे के द्वारा नाली का निर्माण करवाया गया है। इससे नगर पंचायत की नाली का स्तर नीचे हो गई है। इस कारण जलजमाव की समस्या कायम रहती है। यहां पक्की नाली और पुलिया के निर्माण जरूरी है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यरूप से नगर में रात्रि प्रकाश के मद्देनजर बिजली खंभों पर खराब पड़े एलईडी लाइट को दुरुस्त कराने, पक्की नाली-सड़क निर्माण कराने, पेयजलापूर्ति योजना को दुरुस्त कराने, साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष जोर देने, नगर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप पर रोकथाम के लिए नियमित फॉगिंग मशीन चलवाने सहित विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की। इस क्रम में नगर के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्ताव भी लिए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं