Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : बकरीद के दिन कुर्बानी करते समय बरतें सावधानी, सद्भाव के साथ मनाएं पर्व



सुपौल। बकरीद पर्व को शांति, सद्भाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रतापगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शुक्रवार को बीडीओ श्रीराम पासवान की अध्‍यक्षता में हुई। बीडीओ ने लोगों से बकरीद पर्व को शांति, सद्भाव के साथ सम्पन्न कराने में सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि बकरीद के दिन कुर्बानी का बहुत महत्व है। कुर्बानी करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि कुर्बानी के बाद गोस्त यत्र-तत्र नहीं रहे। जहां कुर्बानी हो वहां सावधानी बरतें। उन्होंने लोगों से इस पर्व को सद्भाव के साथ सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग करने को कहा। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने कहा कि बकरीद के दिन किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। ऐसी किसी भी हरकत जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है, इसकी जानकारी होने पर पुलिस को अविलंब सूचित करें। उपस्थित लोगों ने भी प्रशासन को पर्व को शांति-सद्भाव के साथ सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सीओ आशु रंजन, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, उदय प्रकाश गोईत, अवर निरीक्षक दिलीप कुमार चौधरी, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार, मुखिया संघ अध्यक्ष मुखिया रणजीत प्रसाद सिंह, मनोज मरीक, कृष्ण प्रसाद मंडल, पंसस सफीउल्लाह आंसारी, सरपंच मो मजीद साफी, मो फिरोज आलम, मो अजीज, सुरेश दास, बबलू गोईत, जय प्रकाश जया, ललित भगत, उमेश गांधी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं