सुपौल। जिला स्वास्थ्य समिति के आदेशानुसार प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के छह उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान आरोग्य शिविर शुक्रवार को आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रसन्ना कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी प्रतापगंज, एचडब्लूसी तीनटोलिया, सुखानगर, भवानीपुर उत्तर, सूरजापुर , श्रीपुर और गोविंदपुर में शिविर का आयोजन किया गया। बताया कि शिविर में 586 मरीज की जांच की गई। मधुमेह, स्कैनिंग, बीपी आदि की जांच कर मरीजों को मुफ्त दवाई दिया। वहीं महिलाओं को छाया, माला एन, अंतरा इंजेक्शन, डीसी पिल्स, कापर टी लगाया गया। पुरुषों के लिए कंडोम मुफ्त में दिया गया। इस अवसर पर डॉ मीनू कुमारी, एएनएम ममता कुमारी, विभा कुमारी, सुधांशु कुमार, महेश कुमार, अबूल कलाम, संजू कुमार एवं मनीष कुमार उपस्थित थे।
प्रतापगंज : आयुष्मान आरोग्य शिविर में 586 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, मरीजों को दी गयी दवा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं