सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार स्थित अलग अलग दुकानों और होटलों में गुरुवार को जिला श्रम अधीक्षक सुशील कुमार यादव के नेतृव में धावा दल द्वारा छापामारी की गई। इस दौरान धावा दल ने त्रिवेणीगंज बाजार के प्रसिद्ध होटल कृष्णा स्वीट्स से 2 और दिल्ली की स्पेशल चिकेन बिरयानी कॉर्नर होटल से एक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। श्रम अधीक्षक श्री यादव ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा इस धावा दल का गठन किया गया था। जिसके बाद त्रिवेणीगंज बाजार स्थित कई होटलों और दुकानों में बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के उद्देश्य से धावादल द्वारा छापामारी की गई। जिस क्रम में बाजार स्थित दो प्रतिष्ठान क्रमश: कृष्णा स्वीट्स कॉर्नर एवं दिल्ली की स्पेशल चिकेन बिरयानी कॉर्नर होटल से कुल तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति सुपौल को सुपुर्द किया गया। बाल कल्याण समिति सुपौल के द्वारा सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद जब बच्चे वहां से रिलीज हो जायेंगे। इसके बाद सभी का नामांकन शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में कराया जाएगा। उन्हें बेहतर शिक्षा दी जाएगी। श्रम अधीक्षक ने यह भी कहा कि जिन-जिन प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया उन प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरुद्ध नियमानुकुल कार्यवाई की जाएगी। धावादल टीम में नितिन कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकरी, पिपरा श्रम प्रवर्तन पदाधिकरी मिहिर कुमार और राघोपुर, निर्मली एवं बसन्तपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकरी समेत त्रिवेणीगंज थाना के पुलिस पदाधिकरी एवं पुलिस बल शामिल थे।
त्रिवेणीगंज : होटलों व दुकानों से बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं