Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किराना व्‍यवसायी से हुए लूट का हुआ उद्भेदन, लूटे गये मोबाइल बरामद



सुपौल। विगत 04 जून को किराना व्यवसायी से रेलवे स्टेशन सुपौल ओवर ब्रिज के समीप हुई लूट की घटना को लेकर गुरुवार को सदर थाना में प्रभारी पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता किया। प्रभारी एसपी श्री कुमार ने बताया कि 04 जून को किराना व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर रात्रि में रेलवे स्टेशन सुपौल ओवर ब्रिज पार कर घर चकला निर्मली जा रहा था। उसी क्रम में ओवर ब्रिज के पास दो अज्ञात अपराध कर्मी द्वारा गोलीबारी करते हुए व्यवसायी से हथियार के बल पर मोबाइल एवं तीन हजार रुपए लूट लिया गया था। जिसके बाद सुपौल थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 355/24 दर्ज किया गया। जिसके बाद एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल बिट्टू कुमार उर्फ सोनू कुमार एवं मो नसीम को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद दोनों का निशानदेही पर चंदन कुमार को लूटी हुई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, विनोद कुमार, सुमित भारती, सिपाही तकनिकी शाखा मनीष कुमार, गृह रक्षक संतोष कुमार जायसवाल एवं पिंटू कुमार शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं