Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : बकरीद पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर



सुपौल। टीसीपी भवन निर्मली में बुधवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मद्देनजर एसडीएम संजय सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, सीओ विजय प्रताप सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर रणविजय राणा, इंस्पेक्टर सह निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, कुनौली थानाध्यक्ष दयानंद महतो व अन्य मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाना है। शांति व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाके में जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से भी शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की। कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। एसडीपीओ ने कहा कि बकरीद के दौरान शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस से सहायता की आवश्यकता पड़ने पर तुंरत ही 112 या थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर कॉल कर सूचित करें। शांति व्यवस्था के बीच बकरीद संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सजग और सक्रिय है। बैठक को मझारी पंचायत के मुखिया रामउदगार पंडित, सरपंच रामानंद यादव ने भी संबोधित किया। मौके पर वार्ड पार्षद मनोज राम, अरविंद कुमार उर्फ गुड्डू, मो उसमान, रामप्रवेश यादव, मो लुकमान, मो भट्टू, राकेश पासवान, विवेकानंद सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं