सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलत पंचायत के दौलतपुर वार्ड नंबर 08 में स्वर्ण व्यवसायी सिंटू स्वर्णकार को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद बुधवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी व जिला सचिव अमित कुमार भगत सहित अन्य लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि उनलोगों ने घटना के बाद मृतक के पिता सहित अन्य परिजनों से मिलकर वस्तुस्थिति को जाना है। बताया कि इस संदर्भ में थानाध्यक्ष से भी बात कर त्वरित कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितना निंदा किया जाय, कम है। यह एक हृदयविदारक घटना है। मृतक को दो छोटे छोटे संतान है, जिसमें एक सात वर्ष का पुत्र है, तो दूसरी पांच वर्ष की पुत्री है, जिसे अपराधियों द्वारा अनाथ कर दिया गया है। कहा कि हमलोगों का मांग है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दोषियों को जल्द से जल्द सजा हो। मौके पर मंजीत स्वर्णकार, बसंत भगत, रामचंद्र भगत, जीतू स्वर्णकार, महानंद चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।
राघोपुर : स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मिले राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं