सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के सतना बीओपी और मद्य निषेध विभाग भीमनगर के संयुक्त गश्ती दल ने शनिवार की देर शाम 72 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। कागजी कार्रवाई के बाद तस्कर को मद्य निषेध विभाग को सौंप दिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरियाणा जिला के बुध खेड़ा निवासी 22 वर्षीय अमर मुखिया के रूप में की गई। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 202/02 से 202/3 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के बाद सूचना को मद्य निषेध विभाग भीमनगर के साथ साझा किया गया तथा तस्करों को पकड़ने के लिए एक गश्ती दल का गठन किया गया।
मुख्य आरक्षी राहुल कुमार के नेतृत्व में तीन अन्य कार्मिक एवं मद्य निषेध विभाग के सहायक उपनिरीक्षक किशोर मंडल के नेतृत्व में दो कार्मिकों का एक दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। निर्धारित स्थान पर गश्ती दल सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर बैग में कुछ सामान लिए नेपाल प्रभाग से भारत में प्रवेश कर रहा है। उक्त व्यक्ति गश्ती दल को देखते ही हड़बड़ा गया एवं भागने लगा। लेकिन गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया। तब गश्ती दल ने विधि पूर्वक बैग में रखे सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांडो के 72 बोतल नेपाली देशी व नेपाली शराब बरामद की गई।
कोई टिप्पणी नहीं