सुपौल। तेरापंथ धर्मसंघ के महाश्रमणजी के विद्वान शिष्य मुनिश्री आनंद कुमार जी 'कालू' एवं सहवर्ती मुनिश्री विकास कुमार जी ठाणा-2 का आगमन गुरुवार को सिमराही नगर पंचायत के धरती पर हुआ। इस दौरान तेरापंथ समाज के लोगों ने भव्य तरीके से दोनों मुनियों के स्वागत किया। मुनियों की यात्रा गुरुवार की सुबह श्रीपुर सुखासन सामुदायिक भवन से राघोपुर के लिए प्रारंभ हुआ। यात्रा के दौरान लाल सिंह यादव ने जैन ध्वज लेकर मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू से मंगल पाठ सुन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं राघोपुर से तेरापंथ सभा के मंत्री संजय पगारिया, उपाध्यक्ष प्रवीण चौरडिया, राजेश पगारिया, वर्दीचंद वैद, अंकित पगारिया, गुल्लू चौरडिया सहित गणपतगंज जैन मंदिर के भंडारी परिवार, खजांची परिवार के लोग साथ मौजूद रहे। यात्रा राघोपुर तथा नरपतगंज के श्रावक श्राविकाओं के साथ गनपतगंज स्थित जैन आदिनाथ मंदिर पहुंची। जहां महामंत्रोच्चार के साथ भक्तों को मंगलपाठ सुनाने के पश्चात विष्णु भगवान के मंदिर में मुनिश्री आनंद कुमार जी कालू ने पुजारी जी के साथ पूरे मंदिर का अवलोकन किया। इसके बाद मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू व मुनि श्री विकास कुमार जी ठाणा-2 राघोपुर के अर्जुन लाल भदानी के निवास स्थान पर पहुंचे। इस मौके पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अर्जुन लाल जी बदनी व समता जी भदानी ने मुनिजनों की अगवानी करके उनका स्वागत किया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
राघोपुर : सिमराही पहुंचे जैन मुनि आनंद कुमार जी 'कालू' व विकास कुमार, दोनों मुनियों के लोगों ने किया किया स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं