सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का शनिवार को डीईओ संग्राम सिंह औचक निरीक्षण ने किया। डीईओ उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ और मिडिल स्कूल सरायगढ़ का निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को 01 से 08 जून तक ई शिक्षा कोष पर छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड करने, मिशन दक्ष परीक्षा की कॉपी जांच करने एवं मासिक परीक्षा मूल्यांकन का कार्य करने का निर्देश दिया। मिडिल स्कूल सरायगढ़ में शौचालय को रिपेयरिंग कर टाइल्स लगाने का निर्देश दिया। डीईओ ने निर्देश दिया कि पुरानी शौचालय एवं पूर्व से बने अधूरा भवन को शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर आदेश पारित कर हटाने का निर्देश दिया। वहीं वर्ग कक्ष में बिजली और पंखा लगाने का निर्देश एचएम चंद्रा देवी को दिया। डीईओ ने उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ में निर्माणाधीन भवन निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया और निर्माण कार्य पूर्ण होने पर स्कूल परिसर में चहारदीवारी निर्माण कार्य और मिट्टी भराई कार्य कराने की भी बात कही। डीईओ ने मिडिल स्कूल भपटियाही में चल रहे मकान मरम्मति कार्य में तेजी लाने का निर्देश कनीय अभियंता निशांत कुमार को दिया। डीईओ ने मिडिल स्कूल भपटियाही में समरसेबल का कार्य पूरा नहीं होने को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए जेई निशांत कुमार को समरसेबल कार्य का 10 प्रतिशत भुगतान में कटौती करने का निर्देश दिया गया। वही ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एचएम दीपक कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में मिडिल स्कूल सरायगढ़ में एचएम चंद्रा देवी सहायक शिक्षिका बबीता कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
सरायगढ़-भपटियाही : विद्यालय के निरीक्षण में डीइओ ने दिये सभी अधूरा कार्य पूरा करने का निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं