सुपौल। एनएच 57 भपटियाही बाजार में विश्वकर्मा चौक के समीप शुक्रवार को ट्रक की ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के वार्ड दो निवासी 35 वर्षीय मो नौशाद अपनी पत्नी 30 वर्षीया जुबेदा खातून, 05 वर्षीय पुत्र मो अब्दुल, 04 वर्षीया पुत्री मुस्कान, सबसे छोटा पुत्र 05 माह का अवेश एक ही बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल नेपाल के सप्तरी जिला बनैनिया गांव जा रहे थे। भपटियाही बाजार के विश्वकर्मा चौक के समीप सिमराही से निर्मली की ओर जा रही तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिसके कारण बाइक से सभी लोग गिर गये। जिसमें मो नौशाद की पत्नी जुबेदा खातून और 05 माह के पुत्र अवेश कुमार को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं घायल मो नौशाद उसका पुत्र मो अब्दुल और पुत्री मुस्कान को स्थानीय लोगों की सहयोग से सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने ट्रक को पकड़ लिया। वहीं एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने एनएच 57 के दोनों लेन को एक घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे परिजन सहित ग्रामीणों का कहना था कि ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाय। वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाय। थाना अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने और मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम को हटाया गया। थाना अध्यक्ष के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक के लाश को उठाकर शाहपुर गांव ले गये। एनएच 57 जाम रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सरायगढ़-भपटियाही : सड़क दुर्घटना में माँ और नवजात बच्चा की मौत, पति और अन्य दो बच्चे गंभीर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं