सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी स्थित चौधरी ढाबा के समीप गुरुवार की रात्रि कुछ हथियारबंद अपराधियों ने ढाबा पर चाय पी रहे कुछ युवकों के साथ मारपीट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। उक्त दोनों युवकों की पहचान नीरज कुमार और कुंदन कुमार के रूप में किया गया। जबकि एक जख्मी की पहचान सिमराही निवासी प्रशांत वर्मा के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उक्त हथियारबंद युवकों ने करीब तीन राउंड फायर किया। जिसमें ढाबा पर चाय पी रहे युवक बाल बाल बच गये। जिसके बाद कुल्हाड़ी सहित अन्य धारदार हथियार के हमला बोल दिया गया। इससे एक युवक का सिर फट गया। वहीं दूसरे का पैर बुरी तरह फ्रेक्चर हो गया। जबकि अन्य को मामूली चोटें आई है। घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दिया गया। राघोपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच एक खोखा बरामद किया। वहीं एक युवक को गिरफ्तार किया है।
राघोपुर : हथियार के बल पर अपराधियों ने चाय पी रहे युवकों के साथ की गोलीबारी व मारपीट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं