सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने गश्ती ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी के लिए भारत से नेपाल ले जा रहे ट्रैमोल 50 मिली ग्राम प्रतिबंधित नशीली दवा की 400 कैप्सूल के साथ एक तस्कर को पकड़ा। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 198/4 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया। मुख्य आरक्षी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन अन्य का गश्ती दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया एवं निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति स्कूटी से कुछ सामान लेकर भारत से नेपाल की तरफ जा रहा है। पूर्व से प्राप्त सूचना के आधार पर गश्ती दल ने उक्त व्यक्ति को रोककर पूछताछ की और सामान की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में गश्ती दल को पॉलिथीन में ट्रैमोल 50 मिली ग्राम के 400 कैप्सूल प्राप्त हुआ। जिसे जब्त कर लिया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल सुनसरी जिला के प्रकाशपुर निवासी 21 वर्षीय मनोज कुमार के रुप में की गई। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद प्रतिबंधित नशीली दवा एवं पकड़े गये तस्कर को बसमतिया थाना को सौंप दिया गया।
तस्करी के लिए भारत से नेपाल ले जा रहे प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक नेपाली तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं