सुपौल। सुपौल संसदीय क्षेत्र में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में सम्मानित जनता द्वारा एक ग़रीब और दलित के बेटे को जो अपार समर्थन दिया। इसके लिए वह जनता का सदैव आभारी रहेंगे। यह बातें इंडी गठबंधन के राजद उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल ने सम्राट अशोक भवन परिसर में गुरूवार को प्रेस वार्ता में कही। उनहोंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का भी वह आभारी है। जिन्होंने उनपर भरोसा जताया। एक सामान्य वर्ग के लोकसभा क्षेत्र से एक दलित को अपना उम्मीदवार बनाया। कहा कि कम समय में जितना हो सका वह जनता के बीच पहुंचे। लेकिन जिनके बीच नहीं पहुंच पाये। उनके बीच बहुत जल्द पहुंचने की कोशिश करेंगे। उन्होंने इंडी गठबंधन के तमाम कार्यकर्ताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही निष्पक्ष चुनाव व मतगणना कराने के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की। कहा कि उनका जीवन आम जनता के लिए समर्पित था। आगे भी उनका जीवन जनता के प्रति समर्पित होगा। उन्होंने सांसद दिलेश्वर कामैत को जीत की बधाई दी। इस मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव, नगर अध्यक्ष राजा हसन, मो तबरेज आदि मौजूद थे।
जनता ने जो उन पर भरोसा जताया, इसके लिये रहेंगे सदा आभारी : चंद्रहास चौपाल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं