Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : पैक्‍स सदस्‍य बनने के लिये कार्यालय का चक्‍कर लगा रहे किसान, जताया विरोध




सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मेहासिमर पंचायत में किसानों ने पैक्स गोदाम प्रांगण में पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ शनिवार को जम कर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि वे लोग पिछले 06 महीने से पैक्स का सदस्य बनने के लिए पैक्स चक्कर लगा रहे हैं। किसान छेदू यादव, कमलेश्‍वरी यादव, अमलेश यादव, अरुण यादव, परमेश्‍वरी यादव, भजन यादव, रामकुमार यादव, कृष्णा कुमार साह, मनोज साह, रंजीत साह, मुनचुन देवी, सुनीता देवी, पवन यादव, दुर्गेश यादव, मनीष कुमार पासवान, दामोदर यादव, देवेन्द्र यादव, वीरेन्द्र कुमार यादव आदि ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन होने के बावजूद सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए पैक्स का चक्कर लगाकर थक गए हैं। किसानों ने कहा कि तीन माह पहले डीएम को आवेदन देकर इस संबंध में कार्रवाई की मांग की गयी थी। पैक्स में सदस्य बनने के लिए तीन महीने पहले ऑनलाइन आवेदन किया गया और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार भी हो चुका है। पैक्स अध्यक्ष के पास दो महीने से राशि जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि रसीद नहीं है। सभी किसान सहकारिता बैंक में अपना राशि जमा कर सकते हैं। किसानों का आरोप है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद 15 दिनों के अंदर विभाग द्वारा स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाना था। अगर ऐसा नहीं होने पर स्वतः सदस्य बन गया है तो सदस्यता शुल्क जमा क्यों नहीं लिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि विभाग द्वारा सदस्यता शुल्क जमा नहीं लिया गया। इसलिये सभी किसान थक हार कर पैक्स अध्यक्ष व अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया। कहा कि इसके बावजूद भी उनलोगों का सदस्यता शुल्क जमा नहीं लिया गया तो वे लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि रसीद नहीं है। रसीद आने पर किसानों को सदस्‍यता से संबंधित रसीद दिया जाएगा। इस बाबत बीसीओ कमलेश कुमार राय ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा मंगलवार तक का समय मांगा गया है। मंगलवार को कैंप लगाकर सभी सदस्यों से राशि लेकर सदस्‍यता से संबंधित रसीद दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं