सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपट्टी नहर के रेलवे ढाला के पास 15 अप्रैल को बंधन बैंक कर्मी से 9.95 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर थाना क्षेत्र के परसरमा वार्ड नंबर 07 निवासी गिरिधर यादव के पुत्र रणधीर यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रणधीर यादव को देशी कट्टा और 02 जिंदा कारतूस सहित हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। रणधीर यादव ने पूछताछ के दौरान भीमपुर थानान्तर्गत रानीपट्टी नहर के रेलवे ढाला के पास बंधन बैंक कर्मी से 9.95 लाख रुपये की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके अलावा, उन्होंने सुपौल जिले के विभिन्न थानों में दर्ज दर्जनों हत्या, लूट, और अन्य आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता भी कबूल की है। उनके खिलाफ हत्या, लूट, और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी के पास से देशी कट्टा - 01, जिंदा कारतूस - 02, मोबाइल - 01 बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी रंधीर यादव का अपराध की दुनिया से काफी पुराना नाता रहा है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। जानकारी अनुसार राघोपुर थाना कांड संख्या -53/2020, राघोपुर थाना कांड संख्या 83/2020, राघोपुर थाना कांड संख्या 85/2020, राघोपुर थाना कांड संख्या 11/2023 दर्ज है।
बंधन बैंक कर्मी से हुए लूट मामले में शामिल अपराधी को पुलिस में हथियार के साथ किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं